Sirmaur: Post Covid Care Center to begin in Nahan from next Thursday - Deputy Commissioner
जिला सिरमौर में पोस्ट कोविड संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ लाभ प्रदान करवाने के द्वष्टिगत जिला मुख्यालय नाहन में 30 बिस्तर युक्त पोस्ट कोविड केयर सेंटर आगामी वीरवार से आरम्भ किया जाएगा।यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आर. के परुथी ने देते हुए बताया कि जिन लोगों के कोविड टैस्ट नेगेटिव हैं तथा उनमें कोरोना के लक्षण हैं, उन मरीजों को इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में स्वास्थय लाभ संबंधी सुविधएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत 10 बेड डॉ यशवन्त सिंह परमार राजकिय चिकित्सा महाविद्यालय जबकि 20 बेड एस.एफ.डी.ए. हाल नाहन में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर में रोगी के एक्स-रे, एन्टी बाॅडी़ रिपोर्ट, योग तथा प्राणायम करवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी और यह सेंटर मैडीकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा आयुष विभाग की देखरेख में संचालित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में वीरवार को पोस्ट कोविड केयर सेंटर नाहन में क्रियाशील होगा तथा उसके पश्चात चरणबद्व रुप से जिला के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पोस्ट कोविड केयर सेंटर आरम्भ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिरमौर में कोविड संक्रमितों की पाॅजीटिव दर कम हो रही है तथा चालू मई माह के अन्त तक इसके सन्तोषजनक परीणाम आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिला में जन प्रतिनिधि, राजस्व, स्वास्थ्य तथा ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी होम आइसोलेशन मे रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों के निरन्तर सम्पर्क में हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रे के लोगों को कोविड टेस्ट करवाने, मास्क लगाने, सेनैटाइजर तथा दो गज की दूरी के पालन करने के लिए पे्ररित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में लोगों की सुविधा के लिये 1077 हैल्पलाइन नम्बर 24 घण्टे क्रियाशील है जिस पर अभी तक 23 लोगों द्वारा कोविड संबधी जानकारी के लिये सम्पर्क किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली के द्वारका स्थित हिमाचल निकेतन का…
जिला मुख्यालय के रेहड़ी-फहड़ी एवं खोखा यूनियन और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को…
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…