Sirmaur : सिरमौर जिला के पांच आबकारी यूनिट 59.99 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राईज के मुकाबले 78.31 करोड़ रुपये में हुए नीलाम

    0
    12
    Sirmaur-Auction of Excise Units
    Against the reserve price of Rs 59.99 crore, five excise units of Sirmaur district were auctioned for Rs 78.31 crore.

    सिरमौर जिला के पांच आबकारी यूनिट 59.99 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राईज के मुकाबले 78.31 करोड़ रुपये में हुए नीलाम – उपायुक्त आबकारी एवं कराधान
    रिजर्व प्राईस के मुकाबले 30.53 प्रतिशत का हुआ इजाफा


    नाहन-18-मार्च-उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष आबकारी यूनिट आवंटन समिति आर.के. गौतम की अध्यक्षता में वर्ष 2023-24 के लिए  सिरमौर जिला के पांच आबकारी यूनिट (मदिरा की खुदरा दुकानें) की शनिवार को नाहन के एसएफडीए हॉल में आयोजित नीलामी 78.31 करोड़ रुपये में हुई जो कि रिजर्व प्राईस से 30.53 प्रतिशत अधिक है। इन पांच यूनिटों की कुल रिजर्व प्राईस 59.99 करोड़ रुपये रखी गई थी।


    उपायुक्त आबकारी एवं कराधान जिला सिरमौर हिमांशु आर. पंवार ने बताया कि गत वर्ष सिरमौर के पांच यूनिटों की नीलामी 53.05 करोड़ रुपये में हुई थी, इस प्रकार इस वर्ष 47.61 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 25.26 करोड़ रुपये का ज्यादा राजस्व का लाभ हुआ है।


    उन्होंने बताया कि यूनिट एक-नाहन-ददाहू की नीलामी 16.52 करोड़ रुपये में हुई जो कि मैसर्ज राजेश एण्ड कंपनी सोलन के नाम हुई, इसकी रिजर्व प्राईस 11.54 करोड रखी गई थी।
    यूनिट 2 कालाअम्ब-धौलाकुंआ की नीलामी 8.92 करोड रुपये के रिजर्व प्राईस के मुकाबले 10.51 करोड़ रुपये मेें नीलाम हुई जो कि मैसर्ज नितिन लिक्वर को गई।


      यूनिट 3 -राजगढ़-सरांहा की रिजर्व प्राईस 14.16 करोड़ रुपये रखी गई थी जिसमें यह यूनिट 18..43 करोड़ में नीलाम हुई जो कि मैसर्ज राजेश एण्ड कंपनी सोलन को गई।  
    उपायुक्त आबकारी एवं कराधान जिला सिरमौर ने बताया कि यूनिट-4 बद्रीनगर-शिलाई की़ नीलामी 17.60 करोड़ में हुई जबकि इसकी रिजर्व प्राईस 12.93 करोड रखी गई थी।

    इसी प्रकार यूनिट 5 पुरूवाला-गोविंदघाट की नीलामी़ 15.25 करोड़ में हुई, इसकी रिजर्व प्राईस 12.42 करोड रखी गई थी। यह दोनों यूनिट भी मैसर्ज राजेश एण्ड कंपनी सोलन के नाम हुई।


    आबकारी यूनिट आवंटन चयन समिति के सदस्य के रूप में अतिरिक्त आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान (साउथ जोन) पंकज शर्मा, उपायुक्त आबकारी एवं कराधान जिला सिरमौर हिमांशु आर. पंवार के अलावा आब्जर्वर के रूप में उपायुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान अनुपम कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे। https://www.tatkalsamachar.com/kinnaur-students-sensitized-under-wo-din-scheme-at-dav-reckong-peo/

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here