irmaur: On July 21, the plantation campaign will be started from the villa round of the Deputy Commissioner Nahan.
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने वन महोत्सव के उपलक्ष में 21 जुलाई को आयोजित होने वाले पौधरोपण महाअभियान के तहत जिला के सभी उपमंडल अधिकारियों को व्यापक पौधरोपण सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपमंडल अधिकारियों से पौधरोपण महाअभियान को लेकर गई तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शिमला से 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे करेंगे तथा उसी समय नाहन के विला राउंड से जिला स्तरीय पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत की जाएगी।
इस महाअभियान के तहत जिला के सभी उपमण्डलों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे और यह महाअभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि इस पौधरोपण अभियान में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी जिसके तहत हर एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपित करेगा और आजीवन उसकी देखभाल भी करेगा।
उन्होंने कहा कि इस महाअभियान के माध्यम से हम अपने वातावरण को शुद्ध कर सकेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी साफ वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को पौधरोपण अभियान में पुलिस विभाग के कर्मचारियों, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी/एनएसएस, महिला मंडल, युवक मंडल, सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को पौधरोपण महाअभियान के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए कल्याणी गुप्ता और तहसीलदार नाहन माया राम शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उपस्थित थे।
जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्ष…
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में बुधवार को दसवां पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह गरिमामय…
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…