फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में हुए प्रदर्शन पर शिवराज सरकार सख्त

0
9

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ पूरी दुनिया में प्रदर्शन हो रहा है. राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के खिलाफ भोपाल में गुरुवार को सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन पर शिवराज सरकार ने एक्शन की तैयारी कर ली. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे. इस मामले में 188 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं! दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं. अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी यदि इस्तेमाल कर लिए जाएं, तो भी वो दाग धुल नहीं सकते! इसलिए कमलनाथ जी, आप खुद को बेदाग कहना बंद करें!

इकबाल मैदान में प्रदर्शन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ भोपाल के इकबाल मैदान में हजारों लोग जुटे थे. इस प्रदर्शन का आयोजन भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया था. प्रदर्शन में पहुंचे लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया .है

भोपाल के तलैया थाना पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत कई अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं, वो चाहे कोई भी हो.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here