मुंबई को PoK बताने का मामला, कंगना के खिलाफ शिवसेना ने की राजद्रोह की शिकायत

0
11

[metadata element = “date”]

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंगना पर मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की शिकायत दी गई है.

शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना रनौत की तीखी बयानबाजी के जारी है. इस दौरान कंगना ने मुंबई को पीओके बता दिया था, जिसके बाद संजय राउत ने उनकी कड़े शब्दों में निंदा की थी. दोनों हस्तियों के बीच इस वार के दरम्यान केंद्र ने कंगना को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की है.

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा-  मूवी माफिया आज भले ही आप मेरा चेहरा और मेरा घर अपने पावरफुल दोस्तों के सहारे तोड़ सकते हो, ये आप लोगों को क्षणिक खुशी दे सकता है लेकिन अगर आप समझदार होंगे तो आप जानते होगे कि मेरा अंत ही मेरी शुरुआत है. आप मुझे यहां खत्म कर दोगे तो मैं कहीं और उत्पन्न हो जाऊंगी. यकीन मानिए इससे आप लोगों को और भी ज्यादा दर्द होगा.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here