मेष (Aries) : चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आप आज महमानों को अपने घर आमंत्रित करेंगे और आदर्श मेजबान होंगे। आप सभी आमंत्रित लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, अपने बारे में बताएँगे, साथ ही उन्हें भी अपने परिवार के बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।कलाकार किसी नए रचनात्मक कलाकृति को शुरू करने के लिए अपनी कलात्मकता और प्रवृत्ति का उपयोग करेंगे।सरकारी परियोजनाओं से जुड़े हुए बिल्डरों को तय समय सीमा के भीतर काम पूरा नहीं करने के लिए आज अधिकारीयों को जवाब देना पड़ सकता है।जो लोग मकान खरीदने या किराए पर लेने का विचार कर रहे हैं, आज ढूंढने के लिए अनुकूल दिन। संभावना है कि उन्हें मनपसंद और अच्छा सौदा मिल जायेगा।कला के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को विदेश में शिक्षा के लिए जाने की प्रबल संभावना है।अचल संपत्ति के दलाल जो अपने नए घर में स्थानांतरित होने की योजना बना रहे हैं उन्हें इसमें विलंब हो सकता है। उन्हें यह काम अनिश्चित अवधि के लिए स्थगित करना होगाकिसी विशेष आयोजन या कार्यक्रम में शामिल होने से नए लोगों से आपकी भेंट होने की संभावना है। विवाहित लोग महसूस करेंगे की उनका अपने भाइयों के साथ रिश्ता एक बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है।व्यापार के वित्तीय पक्ष के संदर्भ में व्यापारियों के लिए आज का दिन अनिश्चितता और परेशानी भरा रहेगा।
उपाय :- प्रतिदिन हनुमत उपासना और चालीसा का पाठ करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
वृष (Taurus) : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से उन्नतिदायक रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। पूर्व में किए गए निवेश से भी लाभ प्राप्त होगा। सत्ता-सरकार से संबंधित अटके कार्य किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होंगे। हालांकि वर्तमान में अपने कारोबार या किसी योजना में धन निवेश करते समय खूब सावधानी बरतें और ऐसा निर्णय लेने से पहले अपने किसी शुभचिंतक या विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें। भूमि-भवन से संबंधित विवाद में फैसला आपके हक में आ सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों की राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। इस दौरान धर्म या समाज से जुड़े कार्यों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय: – प्रतिदिन देवी दुर्गा की उपासना एवं चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लें।
मिथुन (Gemini) : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मामूली बीमारी से ग्रस्त बच्चों को आज बिस्तर पर पड़े रहना होगा, जिससे खेलकूद ना कर सकने के कारण निराशा होगी।अपने हिस्सेदार पर अंधा विश्वास अनावश्यक आर्थिक नुकसान का कारण हो सकता है। उस पर विश्वास रखें पर सारी बातें उस पर ना छोड़ें। उनकी गतिविधियों पर ध्यान दें।आज वयस्क स्वजनों को स्वास्थ्य जाँच के लिए अस्पताल ले जाने की सलाह दी जाती है। आज का दिन स्वास्थ्य संबंधी मामलों के लिए अनुकूल नहीं है।सॉफ्टवेयर पेशेवरों को किसी भी अवांछित घटना से आत्मविश्वास की कमी से प्रभावित होने से बचने के लिए काम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हैं। नए उपक्रम की योजना बना रहे व्यापारियों को चाहिए कि आज काम का शुभारंभ अवश्य करें और इस दिशा में फैसले की ओर कदम उठाये।तकनीकी दृष्टि से योग्य लोगों के लिए आज दिन अच्छा है। उन्हें बहुकार्यन क्षमता दिखाने के अवसर मिलेंगे।अचल संपत्ति के व्यवसायी आज किसी भूमि संबंधी व्यवहार को पूर्ण कर सकते हैं। यदि किसी कारण से व्यवहार पूरा ना हो सके तो कम से कम आज ही प्राथमिक कदम अवश्य उठा लेना चाहिए।
उपाय :– प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को पीले पुष्प, चंदन और मिठाई चढ़ाकर पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें।
कर्क (Cancer) : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कुछेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। ऐसे विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी बातचीत से सुलझा लेना बेहतर रहेगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में बाधाएं आ सकती हैं। बनते-बनते कार्यां में अचानक से कोई बाधा आने से मन खिन्न रहेगा। ऐसे समय में कोई भी बड़ा निर्णय असमंजस की स्थिति में न लें। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा और बढ़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान आप मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से परेशान हो सकते हैं। हालांकि यह समय नौकरीपेशा जातकों के लिए थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में पहले से चली आ रही मुश्किलें कम होंगी। सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं और मजबूरियों की अनदेखी न करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
उपाय :– प्रतिदिन शिवलिंग पर जल एवं शमीपत्र चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह (Leo) : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
लेखपालों के लिए आज अच्छा दिन है। वे आज ख्याति प्राप्त कर सकते हैं।संभवता छात्र आज आयोजित शैक्षणिक दौरे में भाग नहीं ले पाएंगे। विद्यार्थी आज शिक्षकों के पास आत्मीयता की अपेक्षा लेकर आयेंगे। उन्हें शिक्षकों की ओर से प्रशंसा और अपनापन मिलेगा।अपने नये रिश्ते को बढ़ने और परिपक्व होने के लिए थोडा और समय दीजिये। ताकि आप भविष्य में किसी असुविधा से बच सकें।अविवाहित जन आज किसी आकर्षक व्यक्ति से मिल सकते हैं, पर उन्हें सलाह है कि कोई भी प्रतिबद्धता या समर्पण व्यक्त करने से पहले अच्छी तरह सोच समझ लें।आज सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंजिनियर एक अच्छे दिन की अपेक्षा कर सकते हैं।स्थावर और जंगम मालमत्ता के व्यवसायियों के लिए उत्तम दिन है। दलाल वर्ग व भवन निर्माताओं के लिए नए काम शुरू करने की लिए शुभ दिन है।
उपाय :- प्रतिदिन हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
कन्या (Virgo) : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपने जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। लंबे समय से मनचाही जगह पर तबादले की मनोकामना पूरी होगी। नौकरीपेशा लोगों को अप्रत्याशित रूप से कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार में की जाने वाली यात्रा बेहद शुभ और मनचाहा फल देने वाली साबित होगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धि ओर विवेक से अपने विरोधियों की चाल नाकाम साबित करने में सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। विदेश से जुड़े काम करने वालों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्रा भी संभव है। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दिया जाए तो सेहत सामान्य रहेगी। हालांकि अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें और दिनचर्या सही रखें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।
उपाय :- प्रतिदिन गणपति उपासना करें और गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला (Libra) : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
पक्ष के वरिष्ठ नेता उन राजनीतिज्ञों के प्रति उदासीन रहेंगे जो सफलता के लिये जी जान से प्रयत्न कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिए सारा दिन कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। ये उनके लिए थका देने वाला दिन होगा। तथापि वे इन समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे।वरिष्ठ वकील आज अपने उच्चाधिकारियों द्वारा न्यायपालिका अंतर्गत सम्माननीय पद के लिए नियुक्त किये जा सकते हैं।परीक्षाफल की राह देख रहे बच्चे आज निराश होंगे। उन्हें उनकी अपेक्षाकृत परिणाम न मिलने से निराशा होगी।लंबे समय से चले आ रहे विवाद में फंसे खिलाड़ियों को आखिरकार छुटकारा मिलेगा। उन पर लगे दोषों का भी परिहार हो जायेगा।अभियांत्रिकी के क्षत्र में कार्यरत लोग विशेष रूप से इंजीनियरों को आज अच्छे अवसर मिलने वाले हैं।लेखापाल पेशावर आज उन्नति या अपने काम के संदर्भ में विकास के अवसर पा सकते हैं।स्थावर और जंगम मालमत्ता के व्यवसायियों के लिए उत्तम दिन है। दलाल वर्ग व भवन निर्माताओं के लिए नए काम शुरू करने की लिए शुभ दिन है।
उपाय :- प्रतिदिन स्फटिक से बने शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा करें और शुक्रवार के दिन चीनी का दान करें।
वृश्चिक (Scorpio) : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी कार्य विशेष को निबटाने के लिए धन संबंधी दिक्कत आ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध तक अचानक से कहीं धन प्राप्ति होने पर आपकी यह समस्या आसानी से निबट जाएगी। हालांकि इस सप्ताह आपको अपने धन को खूब सोच-समझकर खर्च करने की जरूरत बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी या फिर सत्ता-सरकार से से जुड़े किसी मामले को लेकर अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात भविष्य में किसी लाभ की योजना से जुड़ने का बड़ा कारण बनेगी। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा। यदि आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने की सोच रहे हैं तो अपनी क्षमता के अनुसार ही उसे विस्तार देने का प्रयास करें। खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबध बने रहेंगे और लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय :- प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना और बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु (Sagittarius) : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
वयस्कों से अपनी किसी भी समस्या के लिए सलाह लीजिये। इससे आपको उनके अनुभव से लाभ होगा और उन्हें भी प्रसन्नता होगी।आप खुद को अस्वस्थ महसूस कर सकते है। इस दशा में आप किसी से भी सम्पर्क ना करके अकेले ही रहना पसंद करेंगे।लेखापालों को चाहिये कि किसी विशेष प्रकल्प के सिलसिले में किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले। अन्यथा भविष्य में कुछ समस्याएं उभर सकती हैं।व्यापार के वित्तीय पक्ष के संदर्भ में व्यापारियों के लिए आज का दिन अनिश्चितता और परेशानी भरा रहेगा।उच्च अध्ययन का लक्ष्य रखने वाले छात्रों के लिए यह अनुकूल समय है।अविवाहित जन आज किसी आकर्षक व्यक्ति से मिल सकते हैं, पर उन्हें सलाह है कि कोई भी प्रतिबद्धता या समर्पण व्यक्त करने से पहले अच्छी तरह सोच समझ लें।व्यापार के वित्तीय पक्ष के संदर्भ में व्यापारियों के लिए आज का दिन अनिश्चितता और परेशानी भरा रहेगा।
उपाय :– प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाकर पूजा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर (Capricorn) : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए शुभ साबित होगी जो लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे। किसी मित्र की मदद से करियर-कारोबार से जुड़ी मुश्किल दूर होगी। कार्यक्षेत्र में पहले की अपेक्षा स्थिति बेहतर होगी। सीनियर की कृपा बरसेगी और जूनियर का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े जिन लोगों का धन बाजार में फंसा हुआ है, वो अप्रत्याशित रूप से इस सप्ताह निकल सकता है। पूर्व में किसी योजना में किए गए निवेश का लाभ मिल सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद में फैसला आपके हक में आ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। किसी तीर्थ स्थान पर जाने का संयोग भी बन सकता है। प्रेम संबंध एक दूसरे पर बजाय शक करने के मतभेद और आशंकाओं को बातचीत के माध्यम से दूर करने करने का प्रयास करें। पति-पत्नी के बीच भावनात्मक लगाव बढ़ने से दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय :- प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और शनिवार के दिन विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ करें।
कुंभ (Aquarius) : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
लंबी बीमारी से पीड़ित शय्या ग्रस्त मरीज उचित दवा और देखभाल से जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अपने प्रिय के साथ झगड़े से आज आप बहुत उदास रहेंगे। समझ बूझ कर समझौता कर लेना चाहिए।दोस्तों या सहपाठियों के साथ बात करते समय छात्रों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। गलतफहमी होने की संभावना हैं।लेखापालों के लिए आज का दिन थका देने वाला होगा। उन्हें अपने अनुयायियों और काम के बीच समस्याओं से जूझना होगा।जो लोग लेखा कर्म के क्षेत्र में है वे अपनी उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु नए अवसर प्राप्त करेंगे।वे शिक्षक जो विद्यार्थियों को भावी परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं, वे अपने प्रयत्नों के लिए प्रशंसित किये जायेंगे।जो गंभीरता से काम की तलाश में हैं उन्हें अपना परिचय पत्र और बायोडाटा दिखाकर प्रयत्न करने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज कोई ना कोई आपकी योग्यता को अवश्य समझेगा।स्थावर और जंगम मालमत्ता के व्यवसायियों के लिए उत्तम दिन है। दलाल वर्ग व भवन निर्माताओं के लिए नए काम शुरू करने की लिए शुभ दिन है।
उपाय :- प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा एवं उनकी चालीसा का पाठ करें। शनिवार के दिन किसी सफाईकर्मी को चाय की पत्ती का दान करें।
मीन (Pisces) : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह अपने सोचे हुए काम को समय पर पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको अपने समय और ऊर्जा दोनों का सही प्रबंधन करने न ही मनचाही सफलता प्राप्त होगी। प्रमोशन अथवा पदोन्नति का इंतजार खत्म होगा। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे तो आपको इस सप्ताह कहीं से बड़ा आफर मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। हालांकि आय के साथ व्यय की भी अधिकता बनी रहेगी। मीन राशि के जातकों को भूमि-भवन के क्रय-विक्रय में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। ऐसी किसी भी डील को करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय :- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की उपासना एवं नारायण कवच का पाठ करें।