Shimla : नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनोें के 1180 चालान

    0
    14
    Shimla-tatkal-samachar-vehicle observation-campaign
    vehicle observation campaign fined, 1180 challans of vehicles for violation of rules

    परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया विगत दस दिनों में मोटर वाहन अधिनियम व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के 1180 चालान कर 28,46,650 रूपए की राशि बतौर जुर्माना वसूल की गई है।


    उन्होंने बताया कि वाहनों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ निजी वाहन मालिक अपने वाहनों का उपयोग गैर कानूनी तरीके से व्यवसायिक वाहनों के रूप में कर रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम व नियमों के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया।

    उन्होंने वाहन संचालकों को बताया कि भविष्य में निजी वाहनों का व्यवसायिक प्रयोग करने वालों के वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-weekly-horoscope-3/

    उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा भविष्य में भी पूरे प्रदेश में वाहन निरीक्षण अभियान Vehicle Observation Campaign जारी रखा जाएगा।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here