Shimla : मुख्यमंत्री से बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने की भेंट

    0
    4
    shimla-tatkal-samachar-unemployed-art
    Unemployed Art Teachers Association met the Chief Minister

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां बेरोजगार कला अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
    प्रतिनिधिमंडल ने कला अध्यापक के पदों की छंटनी परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने का आग्रह किया।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है।

    https://www.tatkalsamachar.com/shimla-dhalli-tunnel/ उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।

    इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक संजय रतन और बेरोजगार कला अध्यापक संघ के महासचिव विजय चौहान, संघ के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, मुख्य सलाहकार सुख राम, प्रवीण एवं रीता कंवर उपस्थित थीं।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here