शिमला : उमंग का अगला पौधारोपण कार्यक्रम 5 अगस्त को मशोबरा के कंडी गावं में.

0
8
exultation-plantation-tatkalsamachar.com
Shimla: Next plantation program of Umang on 5th August in Kandi village of Mashobra.

श्री राम मंदिर शिलान्यास के एक वर्ष पूर्ण होने पर उमंग फाउंडेशन मशोबरा के नजदीक कंडी गावं में ग्रामीणों के साथ मिलकर 5 अगस्त को पौधारोपण करेगा । गावं के साथ लगते जंगल में इस बार अखरोट, रबिनिआ, बान व देवदार के पौधे लगाए जायेंगे ।

इन पौधोँ से जहाँ पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा वही पशुओँ के लिए चारा मिलेगा और जगली जानवरों व पंछीओं को भी फल प्राप्त होंगे । क्षेत्र में इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम होगा । ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार पौधारोपण को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह हैं ।

उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं और यह पौधारोपण हम भारत के आराध्य देव श्रीराम को समर्पित करते हैं ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here