शिमला जिला के थाना बालूगंज के पी.ओ. सेल ने एक सप्ताह में 3 घोषित अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस टीम का नेतृत्व मुख्य आरक्षी संजीव कर रहे थे। टीम के अन्य सदस्यों में आरक्षी लोकेन्द्र और आरक्षी प्रभात थे। अपराधियों को धर-दबोचने में थाना बालूगंज ने पहले भी सुर्खियां बटोरी हैं।
कल ही शराब तस्करी के आरोपी राहुल यादव को इस टीम ने अम्बाला के रेलवे स्टेषन से पकड़ा और आज षिमला के न्यायालय में पेष कर दिया। न्यायाधीष द्वारा आरोपी को कैथू जेल में भेज दिया गया है। अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी अम्बाला में रेलवे स्टेषन पर रेहड़ी लगाकर कुलचे बैचने का काम कर रहा था।