शिमला : सुरेश भारद्वाज से फागली वार्ड नाभा के डाबरी लाइन दलोग गांव तक एंबुलेंस रोड की मांग

0
11
sureshbhardwaj-tatkalsamachar.com
Shimla: Demand for ambulance road from Suresh Bhardwaj to Dabri line Dalog village of Fagli ward Nabha

शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 नाभा तथा वार्ड नम्बर 10 टूटीकंडी में 30 होम आइसोलेशन किट वितरित कर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में कोविड-19 के रोगियों को दवाईयां, मास्क, सैनिटेशन व अन्य उपकरणों की उपलब्धता युक्त आयुष किट प्रदेश के कोरोना पाॅजिटिव लोगों को प्रदान की जा रही है ताकि उन्हें घर पर रह कर ही ईलाज में सुविधा हो सके। उन्होंने आज नाभा, फागली तथा टूटीकंडी वार्ड के लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

उन्होंने नाभा, फागली वार्ड के डाबरी लाईन दलोग गांव में एम्बुलेंस सड़क की मांग के संबंध में बताया कि शहरी विकास विभाग द्वारा नगर निगम के तहत एम्बुलेंस रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है, जोकि क्षेत्र के निवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। बंगाली बगीचा, डाबरी लाईन तथा दलोग क्षेत्र के निवासियों को आज भी रोगियों को पीठ पर लाना पड़ता था। इस सड़क के बनने से उन्हें सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस काम को जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिमला स्मार्ट सिटी के तहत टूटीकंडी, नाभा व फागली में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से कार्य कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टूटीकंडी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा है जबकि नाभा फागली में व्यवसायिक परिसर और पार्किंग निर्मित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। 

नाभा के तहत नाभा, सर्किट हाउस, आरटीओ आॅफिस, रेलवे काॅलोनी नाभा तथा फागली और वार्ड नम्बर 10 टूटीकंड़ी के अंतर्गत रिड़का, सैंट्रल टूटीकंडी, लम्बा क्वाटर, पांजड़ी, बाग गांव में रह रहे लोगों के परिवारजनों को होम आइसोलेशन किट वितरित की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए यह किट सुविधा प्रदान कर उनके स्वस्थ लाभ में सहयोग प्रदान किया गया है। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, महामंत्री गगन लखनपाल, कार्यकारिणी सदस्य रमेश जोशी, वार्ड सदस्य हिमा कश्यप, वार्ड संयोजक रजत कोहली, वार्ड अध्यक्ष जय चंद ठाकुर, अनिल हेडली, युवा नेता शिव कुमार, प्रदीप तथा राजू ठाकुर उपस्थित थे। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here