शिमला : राज्य में 75 प्रतिशत पात्र आबादी को लगाई जा चुकी है कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक.

0
5
Kovid-19-vaccine-tatkalsamachar.com
Shimla: The first dose of Kovid-19 vaccine has been administered to 75 percent of the eligible population in the state.

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में संचालित किए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल लक्षित आबादी में से 75 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 41,72,596 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 14,11,248 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 55,83,844 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है।


प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में युवा वर्ग यानी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 19,12,622 युवाओं को वेैक्सीन की पहली खुराक और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 19,43,865 लोगों को पहली खुराक और 12,70,040 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता श्रेणी में 87,144 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 73,349 लोगों को दूसरी खुराक जबकि अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 2,28,965 लोगों को पहली खुराक और 53,902 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक 10 अगस्त, 2021 तक लगाई जा चुकी है।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए

????????????????????????????????????

ग्रैन्को ग्रुप ने मुख्यमंत्री को 10 पोर्टेबल वेंटीलेटर भेंट किए

ग्रैन्को ग्रुप के प्रतिनिधि धर्मपाल रैड्डी और अनुप बनयाल ने भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कम्पनी ग्रुप की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 10 पोर्टेबल वेंटीलेटर भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए गु्रप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आवश्यकता के समय जरूरमंदों को राहत पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।

????????????????????????????????????
Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here