शिमला : पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

0
19
modi-tatkalsamachar-election-state-delhi
Organized state level function of PM Gati Shakti National Master Plan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हाइब्रिड मोड (फिजिकल और वर्चुअल) के माध्यम से प्रगति मैदान, नई दिल्ली में गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का शुभारंभ किया। दिल्ली में आयोजित इस आयोजन के साथ, हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर.डी. धीमान की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन उद्योग भवन, शिमला में किया गया, जिसमें पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया गया।


प्रदेश सरकार के सम्बद्ध विभागों और केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न बोर्डों व निगमों जैसे शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, बागवानी, दूरसंचार, एचपीएसआईडीसी, एचपीएमसी, पीडब्ल्यूडी, भारतीय रेलवे, एनएचएआई, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, इंडियन आॅयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड तथा व्यापार संघों ने इस समारोह में भाग लिया। प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व निदेशक (उद्योग) और निदेशक (परिवहन) ने किया।

एक लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, सी. पालरासु ने आज यहां बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई। नामांकन-पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि, 13 अक्तूबर, 2021, तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से छः उम्मीदवारों में भाजपा के  ब्रिगेडियर कुशाल चंद ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अम्बिका श्याम, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुन्शी राम ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार व सुभाष मोहन स्नेही शामिल हैं।
अर्की विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल, कांग्रेस पार्टी के संजय और निर्दलीय जीत राम प्रत्याशी हैं।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों में भाजपा के बलदेव ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के पंकज कुमार दर्शी और निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ. अशोक कुमार सोमल व डाॅ. राजन सुशान्त शामिल हैं।
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों में भाजपा की नीलम सरैईक, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रोहित ठाकुर, निर्दलीय प्रत्याशी चेतन सिंह बरागटा और सुमन कदम शामिल हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here