Shimla : टूटू में नि:शुल्क बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

    0
    15
    Himachal-Pradesh-Shimla-Physiotherapy-camp
    Free Child Health Program in Totu

    दिव्य योग फाउंडेशन #Divyayog Foundation, द्वारा दिव्य फिजियोथैरेपी सेंटर, #Divya Physiotherapy Centre, न्यू टूटू, शिमला में 24 और 25 जनवरी 2023 को बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम #Child Health Program, के अन्तर्गत 2-दिवसीय निशुल्क शिविर #Free Camp, लगाया जा रहा है। दिव्य फिजियोथैरेपी सेंटर में नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियां, मंदबुद्धि बच्चे जो न चल सकते हैं, न उठ-बैठ सकते हैं और न बोल सकते हैं, ऐसे बच्चे जिनकी गर्दन नहीं सधती, निगाह भी नहीं ठहरती, अपंगता #Disability, और अन्य बीमारियों से ग्रसित ऐसे बच्चों व जन्मजात विकृति वाले बच्चों का योग्य और अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा बेहतर ईलाज किया जाता है।

    24 और 25 जनवरी के निशुल्क शिविर में उक्त रोगों से ग्रसित बच्चों की शारीरिक और मानसिक कमजोरी #Physically and Mentally Weakness, की निशुल्क जांच भी की जाएगी और रोग के अनुसार उचित परामर्श दिया जाएगा। बच्चे में किसी प्रकार की कमी होने पर उसे तुरन्त उपचार #Treatment, दिया जाएगा। ऐसे बच्चों का तुरन्त इलाज किया जाना आवश्यक है क्योंकि देरी होने पर यह बीमारी लम्बी बन सकती है। https://www.tatkalsamachar.com/himachal-pradesh-dr-abhisek-jain/ इस सुविधा का लाभ दोनों दिन प्रातः 9 से दोपहर 2 और सांय 3 से 7 तक लिया जा सकता है। बच्चों संबंधी उपरोक्त रोग संबधी अन्य जानकारी के लिए ट्रस्ट द्वारा एक हेल्पलाईन 92185-38001 दी गई है जिस पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।

    दिव्य योग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय कुमार सूद ने बताया कि संस्थान द्वारा इस प्रकार के शिविर पिछले कई वर्षों से यदा-कदा लगाए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी रोग से ग्रसित बच्चों को इस निशुल्क शिविर में अवश्य दिखाना चाहिए और उचित परामर्श #Consultation लेकर उनका भविष्य संवारने की कोशिश की जानी चाहिए।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here