शिमला : जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री ने अटल टनल रोहतांग का दौरा किया

0
5
pardeep-kashyap-tatkalsamachar.com
Shimla: Jagat Prakash Nadda and Chief Minister visit Atal Tunnel Rohtang

सांसद एवं राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और अध्यक्ष आईएमसी (आईटीआई),
भाजपा उपाध्यक्ष जिला शिमला, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिमला, पूर्व पार्षद नगर निगम शिमला श्री प्रदीप कश्यप ने शिमला के अनाडेल ग्रॉउंड मे उनका स्वागत किया

उसके बाद जगत प्रकाश नड्डा का जय राम ठाकुर अटल टनल रोहतांग का दौरा पर निकल गए। टनल के उत्तरी छोर पर सीमा सड़क संगठन और ग्रैफ के अधिकारियों तथा आम जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

टनल के दक्षिणी छोर और सिस्सू में भी लाहौल-स्पीति जिले के लोगों ने पारम्परिक रूप से श्री नड्डा और श्री ठाकुर का अभिनन्दन किया।

उत्तरी छोरी पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने टनल निर्माण में सीमा सड़क संगठन के इंजीनियरों के कौशल की सराहना की। उन्होंने लाहौल-स्पीति जिले को शेष विश्व के साथ वर्षभर जोड़े रखने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुरंग निर्माण के सपने को साकार करने में व्यक्तिगत रुचि लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह टनल सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से देश की सीमाओं पर तैनात सेना को विभिन्न प्रकार की सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।

इससे पूर्व, मनाली में सासे हेलीपैड पहुंचने पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, कृषि मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शोरी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, राज्य भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर और अन्य स्थानीय नेताओं ने जगत प्रकाश नड्डा और जय राम ठाकुर का स्वागत किया।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here