सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय, मंडी के भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण है। इसे अगले दो महीनों में पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है। ताकि सितंबर तक मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के हाथों भवन का विधिवत लोकार्पण करवाया जा सके।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एचएएस अधिकारी राजीव कुमार ने एक संयुक्त दल के साथ विश्वविद्यालय के भवन के निर्माण कार्य के निरीक्षण के उपरांत यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाईस चांसलर डॉ. सी.एल. चंदन की अगुवाई में सोमवार को उन्होंने व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एस.के. धीमान, सहायक अभियंता तेज सिंह तथा जेई हेमप्रभ चंदेल के संयुक्त दल ने पड्डल में विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन के कार्यों का निरीक्षण किया।
राजीव कुमार ने बताया कि भवन में क्लास रूम, प्रयोगशालाएं, बहुउद्देशीय सभागार तथा प्रशासनिक खंड का निर्माण किया जा रहा है । बता दें, 22 करोड़ रुपये से बन रहे विश्वविद्यालय भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने साल 2018 में रखी थी।