शिमला : प्रभारी संजय दत्त ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अधिकारियों से की मुलाकात.

0
11
kuldeep-singh-rathore-tatkalsamachar.com
Shimla: In-charge Sanjay Dutt met the officials of State Congress Committee Law Department

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के  पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि वह कांग्रेस की मजबूती के लिए लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बेठी भाजपा सरकार जिस प्रकार से विपक्षी दलों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है,उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।इसके लिए कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जानी चाहिए, जिससे लोगों के सामने सच आ सकें।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बैठक में आये सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि विधि विभाग कांग्रेस का  बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है।उन्होंने कहा कि समय समय पर सरकार के खिलाफ कोई भी जन आंदोलन करने के बाद कानूनी सहायता की आवश्यकता होती है,जिसे पार्टी का विधि विभाग देखता है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष आई.एन. मेहता ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें पार्टी ने दी है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभा रहे है।उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस विधि विभाग में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है जो समय समय पर पार्टी से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं को कानूनी मसलों में सहायता करते है।इस दौरान कांग्रेस पार्टी में कानूनी मसलों पर पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।इस दौरान कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल,बार कॉसिल के सदस्य अजय शर्मा,लवलिश कवंर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान, राजेंद्र शर्मा वीरेंद्र ठाकुर,बलबीर झाघटा के अतिरिक्त कौशल मुंगटा,उज्जवल मेहता,मोहिंद्र ज़रेक, चन्द्र मोहन चंदेल,निधि चौहान, प्रदीप वर्मा,प्रशांत सेन,राजीव कहोल व कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेस विधि विभाग के सभी सदस्य मौजूद थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here