Shimla : मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर लोगों को बधाई दी

    0
    4
    Himachal-Pradesh-Tatkal-Samachar-Shimla-Unforgettable-Contribution
    The Chief Minister and the Deputy Chief Minister congratulated the people on the full statehood day.

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू #Sukhvinder Singh Sukhu, और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री #Mukesh Agnihotri, ने हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस #Himachal Statehood Day, के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।


    अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व का उत्सव मनाते हुए हम अपने वीर नायकों, हिमाचल निर्माता डॉ. वाई.एस. परमार और प्रदेश के विकास का मार्ग #Path of Development, प्रशस्त करने वाली महान विभूतियों को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करने में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अविस्मरणीय योगदान #Unforgettable Contribution, रहा है और बर्फबारी के बीच 25 जनवरी, 1971 को प्रदेश की जनता को यह सौगात देने वे स्वयं शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यवस्था परिवर्तन के साथ प्रदेश का चहंुमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए दृढ़-संकल्प #Determination, है।


    उप-मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई देते हुए राज्य के गठन #Build, एवं इसे वर्तमान स्वरूप में एकीकृत करने के लिए प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. परमार एवं इस संर्घष से जुड़े सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया। https://www.tatkalsamachar.com/public-works-minister/ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण और हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश आने वाले समय में विकास की नई गाथा लिखेगा तथा लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here