1 अगस्त रविवार को मशोबरा के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र गुम्मा में स्थानीय पंचायत एवं युवा मंडल द्वारा वन महोत्सव ( वृक्षारोपण) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा !
वन महोत्सव के संयोजक युवा मंडल गुम्मा के प्रधान खेमराज वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत गुम्मा, स्थानीय जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा , स्थानीय महिला मंडल एवं स्थानीय पंजीकृत सभी सामाजिक संस्थाएं भाग लेगी! इसके अलावा साथ लगती पंचायतों के लोग भी इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे!
खेमराज वर्मा ने इस कार्यक्रम में सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने का अनुरोध किया है ताकि यह पुण्य का कार्य सफल हो सके! खेमराज वर्मा ने कहा कि सर्वप्रथम वृक्षारोपण गुम्मा घराटनाला सड़क मार्ग के मध्य सड़क किनारे किया जाएगा उसके बाद यदि पौधों की बचत होती है तो साथ लगते इलाकों में वृक्षारोपण किया जाएगा!
मुख्य रूप से जहां वृक्षारोपण किया जाएगा वहां पर्यावरण का संरक्षण होगा, वृक्षारोपण से स्थानीय सड़क को सुरक्षा प्रदान होगी, पर्यावरण स्वच्छ होगा, सड़क का सौंदर्यीकरण होगा, पर्यावरण को अधिक शीतलता प्रदान होगी वह साथ ही साथ भूमि कटाव, जल संरक्षण से भी वृक्ष बचाव करेंगे !