किसान एवं जन कल्याण समिति जुब्बड़हट्टी ने सराहनीय पहल करते हुए गत शनिवार और रविवार को शिमला के कनलोग और टुटू शमशानघाट को गरीब लोगों के शवों को जलाने के लिए एक-एक टिप्पर सुखी लकड़ी के दान दिए समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा, टुटू विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धमून के किसानों की भूमि पर गिरे हुए सूखे पेड़ों के दो टिप्पर भर कर उपरोक्त दोनों शमशान घाटों को भेजे गए
रविवार को समिति के पदाधिकारियों ने टूटू शमशान घाट पर लकड़ी का एक टिप्पर उतारा । समिति के सचिव मोहन सिंह ने बताया कि कोरोना काल की दूसरी लहर में किसान एवं जनकल्याण समिति द्वारा पंचायत के सभी वार्डों के 24 गरीब परिवारों को राशन किट, सैनीटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए ।
धर्मार्थ एवं शमशानघाट विकास सभा, टुटू के सचिव उत्तम कश्यप ने इस धर्मार्थ कार्य के लिए किसान एवं जन कल्याण समिति जुब्बड़हट्टी का आभार व्यक्त किया ।
समिति के सचिव मोहन सिंह, सलाहकार राम दयाल और डॉ.सुशील कुमार चौहान व सदस्य प्रदीप कुमार महेंद्रू और बलबीर सिंह ठाकुर लकड़ी से भरे टिप्परों को सौंपने शमशानघाट पर मौजूद रहे । किसान एवं जनकल्याण समिति जुब्बड़हट्टी द्वारा कोरोना काल में इस मानवीय सेवा की इलाके में खूब सराहना हो रही है ।