
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस कल सुबह 11 बजे रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष कुल्लू में दलित दम्पति पर हुए जानलेवा हमलें के विरोध में मौन प्रदर्शन करेंगे।इसके पश्चात एक जलूस के तौर पर राजभवन तक मार्च करेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन देंगे।
प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि प्रदेश की विगड़ती कानून व्यवस्था और पिछले दिनों कुल्लू में एक दलित दम्पति पर हुआ जानलेवा हमला, जिसमें पूर्व प्रधान परस राम का पीजीआई में ईलाज के दौरान निधन हो गया,और उसकी पत्नी गम्भीर अवस्था मे है, कांग्रेस ने इस हमले की न्यायिक जांच की मांग की थी,को अभी तक पूरी नही की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस हमले में शामिल प्रभाबशाली, सत्ता से जुड़े लोगों को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है।हिमराल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पीड़ित परस राम की पत्नी जो नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचारधीन है उनसे इस हमले की पूरी जानकारी ली।पीड़ित महिला का साफ कहना है कि प्रशासन उस पर दबाव बना कर इस मामलें को रफादफा करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवार की कोई भी मदद नही की है।हिमराल ने कहा है कि कल सुबह 12 बजे इस मामलें को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया जाएगा,जिसमें प्रदेश में दलितों पर हो रहें अत्यचारों और कुल्लू की इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की जाएगी।