Shimla : राज्य सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री को दी बधाई

    0
    3
    Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar-Assembly-Area
    Congratulations to the Chief Minister on the completion of 100 days of the state government

    प्रदेश सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज आनी विधानसभा क्षेत्र से पारपंरिक वाद्ययंत्रों के साथ बड़ी संख्या में यहां पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई दी।


    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस छोटी सी अवधि में प्रदेश की उन्नति के दृष्टिगत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले हरित बजट में प्रदेश के समावेशी विकास के साथ ही सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं घोषित की हैं जिनके सकारात्मक परिणाम आगामी कुछ वर्षों में दृष्टिगोचर होंगे।


    मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वर्तमान प्रदेश सरकार आनी क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को और गति प्रदान करेगी तथा वे शीघ्र ही इस विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।


    इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुद्धि सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-mamorandum/

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here