JEE-NEET पर बवाल

0
12

[metadata element = “date”]

कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा पर बवाल जारी है. कांग्रेस आज पूरे देश में प्रदर्शन करेगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेत सुब्रमण्यम स्वामी ने स्टूडेंट्स की तुलना द्रौपदी और मुख्यमंत्रियों की भगवान कृष्ण से की है. साथ ही अपने आपको विदुर बताया है. विदुर ने कौरवों के दरबार में द्रौपदी के अपमान का विरोध किया था.

सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को किए गए अपने ट्वीट में कहा, ‘आज NEET और JEE परीक्षा के मामले में, क्या छात्रों को द्रौपदी जैसे अपमानित किया जा रहा है? सीएम कृष्ण की भूमिका निभा सकते हैं. एक छात्र के रूप में और फिर 60 वर्षों तक प्रोफेसर के रूप में मेरे अनुभव बताते है कि कुछ गलत होने वाला है. मुझे विदुर जैसा लगता है.’

बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को NEET और JEE परीक्षा को लेकर 7 गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वे केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here