रोहडू : ऊर्जा मंत्री सुख रामचौधरी ने आंतरिक वैक्यूम सर्किट ब्रेकर और अन्य संबंधित संयंत्रों से लैस एक आधुनिक 22 केवी का उद्घाटन किया।

0
3
rohru-elecricity-board-tatkalsamachar.com
Energy Minister Sukh Ramchoudhary inaugurated a modern 22 kV equipped with internal vacuum circuit breaker and other related plants.

माननीय ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुख रामचैधरी जी ने आज  रोहडू के पुजारली में आंतरिक वैक्यूम सर्किट ब्रेकर व अन्य संबंधित संयंत्रों से संपन्न आधुनिक 22 के.वी. विद्युत नियन्त्रणउप-केन्द्र पुजारली-4 का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हिमाचलप्रदेश श्री सुख राम चैधरी ने कहा कि इस आधुनिक प्रबन्धन से 22 के0वी0 के4 आउटगोईंग फीडर, सरोंथा, टिक्कर, देवली, कलगांव तथा एक इनकमिंग फीडरगंगटोली-पुजारली, क्षेत्र के उपभोक्त्ताओं को और अधिक सशक्त विद्युतआपूर्ति प्रदान करने में सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूराकरने में लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत आई है। विद्युत नियन्त्रणउप-केन्द्र में इस आधुनिक प्रबन्धन और केबलों के भूमिगत विस्तार हो जानेसे तहसील टिक्कर और रोहडू की 14 पंचायतों के 6,544 उपभोक्त्ता लाभान्वितहोंगे।

पंकज डढ़वाल जी ने  कहा कि विद्युत भार बढ़ जाने के कारण नावर तथा आस-पास क्षेत्रों के उपभोक्ताओं कोबिजली के संकट का सामना करना पडता था। विद्युत नियंत्रण उप-केन्द्र  इस अवसर पर प्रदेश भाजपा संयोजकश्री चेतन ब्रागटा जी, पार्टी के सह-प्रभारी श्री अरूण फालटा जी,महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला सिरमौर श्री राकेश शर्मा जी, जुब्बलकोटखाई भाजपा मंडल, पुजारली पंचायत की महिला प्रधान श्रीमतिलाजवंती, ऊर्जा मंत्री के ओ.एस.डी. एस.एन. उप्रती, संयुक्त निदेशक (लोकसंपर्क) श्री अनुराग पराशर, अधिक्षण अभियन्ता वृत रोहडू ईं0 सूर्य कांतशर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here