रोहित जम्वाल ने सम्भाला डीसी बिलासपुर का कार्यभार

0
78
DC Bilaspur Sh Rohit Jamwal

बिलासपुर 21 अक्तूबर: वर्ष 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रोहित जम्वाल ने आज उपायुक्त बिलासपुर का कार्यभार सम्भाल लिया। डीसी बिलासपुर के पद पर तैनाती होने से पहले रोहित जम्वाल शहरी विकास एवं नगर नियोजन विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा उन्होंने निदेशक हैल्थ सैफ्टी रेगुलेशन, राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान, कार्यकारी निदेशक विद्युत बोर्ड, निदेशक सर्तकता, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के पदों पर भी कार्य कर चुके है। 
उन्होंने बतौर उपायुक्त अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का प्रभावी कार्यन्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए सभी विभागों में आपसी तालमेल स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय वैश्विक महामारी कोविड-19 का कठिन दौर चल रहा है ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य एवं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला में विकास कार्यों को भी गति प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here