HP TET 2020 के लिए रिवाइज्ड डेट जारी….

0
15

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test) के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने रिवाइज्ड तारीख जारी की है. पहले ये परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक होनी तय हुई थी. अब HP TET 2020 25 से 28 अगस्त 2020 तक होगा.

HP TET 2020 के लिए नई तारीख से जुड़ा नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है. एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स पढ़ें HP TET 2020 एग्जाम का नया शेड्यूल.

  • JBT TET- 25 अगस्त 2020- 10:00 a.m to 12:30 p.m
  • Shastri TET- 25 अगस्त 2020- 2:00 p.m to 4: 30 p.m
  • TGT (Non-Medical) TET- 26 अगस्त 2020- 10:00 a.m to 12:30 p.m
  • TGT (Arts) TET- 27 अगस्त 2020- 10:00 a.m to 12:30 p.m
  • TGT (Medical) TET- 27 अगस्त 2020- 2:00 p.m to 4: 30 p.m
  • Punjabi TET- 28 अगस्त 2020- 10:00 a.m to 12:30 p.m
  • Urdu TET- 28 अगस्त 2020- 2:00 p.m to 4: 30 p.m

एडमिट कार्ड
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन पहले ही हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर चुका है. जिन स्टूडेंट्स ने हिमाचल टीईटी 2020 के लिए आवेदन किया है और एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया. वे अपना एचपीटीईटी एडमिट कार्ड 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here