रिकांग पिओ :, प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के पदों के लिए अब कुल 690 उम्मीदवार मैदान में

0
3

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज यहां बताया कि किन्नौर जिला में आगामी तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के पदों के लिए अब कुल 690 उम्मीदवार मैदान में है। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न पदों के लिए कुल 1326 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें से जांच के बाद 23 नामांकन रद्द कर दिए गए तथा कुल स्वीकृत नामांकन 1303 रह गए थे। उन्होंनंे बताया कि विभिन्न पदों के लिए 303 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है, जिनमें जिला परिषद सदस्य के लिए 10 उम्मीदवारों ने, पंचायत समिति के लिए 31 उम्मीदवारों ने, ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 79 उम्मीदवारों ने, उपप्रधान के लिए 97 उम्मीदवारों ने तथा वार्ड सदस्यों के लिए 86 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिये, जिससे अब जिले में कुल  690 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में ग्राम पंचायत प्रधान के 49 पदों के लिए लिए 128 उम्मीदवार, उपप्रधान के लिए 133, वार्ड सदस्यों के लिए 302, पंचायत समिति सदस्य के लिए 99 तथा जिला परिषद के 10 वार्ड के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 23 ग्राम पंचायते र्निविरोध चुनी गई है, जिनमें कल्पा उपमण्डल से ग्राम पंचायत रोघी, छितकुल, रकच्छम, व मेबर, विकास खण्ड निचार से यंगप्पा-1, यंगप्पा-2, क्राबा, नाथपा व यूला तथा पूह विकास खण्ड के तहत सुमरा, शलखर, चांगो, नाको, हांगो, चूलिंग, लियो, डूबलिंग, ज्ञाबुंग, कानम, मूरंग, ठंगी, रिस्पा तथा अकप्पा शामिल है। इसके इलावा रोपा ग्राम पंचायत से प्रधान, उपप्रधान व तीन वार्ड सदस्य र्निविरोध चुने गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले की 3 पंचायत समितियों में 7 पंचायत समिति सदस्य र्निविरोध चुने गए हैं, जिसमें कल्पा विकास खण्ड के तहत पंचायत समिति वार्ड रकच्छम, निचार विकास खण्ड के तहत पंचायत समिति वार्ड मीरू तथा पूह पंचायत समिति के तहत पंचायत समिति वार्ड शलखर, चांगो, नाको, ज्ञाबुंग तथा मूरंग शामिल है।
हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में सबसे अधिक मतदाताओं वाली पंचायत कल्पा विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत कोठी है, जहां पर कुल 2039 मतदाता है, जबकि सबसे कम मतदाता वाली ग्राम पंचायत पूह विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत सुमरा है जहां केवल 167 मतदाता है।
उन्होंने बताया कि जिले में तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज चुनाव के लिए 389 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here