उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आज किन्नौर जिले के ग्राम पंचायत प्रधानों व उपमण्डल स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप किया तथा जिले की कोविड-19 से संबंधित जानकारी हासिल की।
उपायुक्त ने सभी प्रधानों से आग्रह किया कि कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड को लेकर जारी सभी दिशा-निर्देशों का नियमित रूप से पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समितियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखें और यदि किसी में भी खांसी, जुखाम, बुखार इत्यादि की शिकायत हो तो तुरंत निकट के अस्पताल में उनकी जांच सुनिश्चित बनाएं।
आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि यदि कोविड का समय पर उपचार शुरू हो जाता है तो कोरोना वायरस के फैलने का भय भी कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में आने वाले पर्यटकों का रैन्डम आधार पर कोविड टैस्ट किया जाएगा तथा यहां आने वाले पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग भी सुनिश्चित बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले में व्यापक स्तर पर कोविड सैम्पल लिए जाएंगें तथा यह कार्य निचार उपमण्डल से आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि यदि उन्हें खांसी, जुखाम, बुखार आदि की शिकायत हो तो वे तुरंत अपने निकटतम अस्पताल में जांच करवाएं।
उपायुक्त ने कोविड काल के दौरान जिले के जन-प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा इसके लिए आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से हम कोरोना महामारी से निपटने में समर्थ हो सकें।
आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिले में अब गर्भवती महिलाओं को भी कोविड का टीका लगाना आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने जिले की सभी गर्भवती महिलाओं से आग्रह किया कि वे कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं ताकि इस महामारी से बचाव सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा आकाश अस्पताल नई दिल्ली द्वारा निःशुल्क बहु-विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला में लगाया जा रहा है जहां पर पत्थरी, रसौली, हर्निया, बवासीर, हाईड्रोसील, गिल्टी, महिलाओं से संबंधित विभिन्न बीमारियों, मोतियाबिंद व परिवार नियोजन आॅप्रेशन निःशुल्क किए जाएगें।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार ने पूह उपमण्डल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार व उपमण्डलाधिकारी निचार ने भी उनके उपमण्डल में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में अब तक 55,855 व्यक्तियों के कोविड सैम्पल लिए गए जिनमें से 52,479 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कुल 3266 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा 3186 कोविड रोगी स्वस्थ हो चुकें हैं। उन्होंने कहा कि इस समय जिले के 3 व्यक्ति शिमला में उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिले में 98 प्रतिशत को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है, शेष 2 प्रतिशत व्यक्ति ऐसे हैं जो हाल ही में कोविड पाॅजिटिव आए हैं या गर्भवती महिलाएं हैं।
इस अवसर पर वीडियो काॅन्फ्रेेंसिंग में जिले के प्रधानोें के अलावा, खण्ड विकास अधिकारी व परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर भी शामिल हुए।