रिकांग पिओ : कोविड टीकाकरण को लेकर जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की दूसरी बैठक

0
4
????????????????????????????????????

उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आज यहां कोविड टीकाकरण को लेकर जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की दूसरी बैठक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें पूह के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, कल्पा के उपमण्डलाधिकारी, निचार उपमण्डल के उपमण्डलाधिकारी सहित, कल्पा, पूह, निचार व सांगला के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खण्ड टाॅस्क फोर्स की बैठक 5 जनवरी को संबंधित उपमण्डलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी, जिसमें खण्ड स्तर पर टीकाकरण को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिले में टीकाकरण से जुड़े वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत 6 जनवरी को निचार खण्ड में, 7 जनवरी को रिकांग पिओ में तथा 8 जनवरी को पूह खण्ड में वैक्सीनेटर्ज को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शिमला के मुख्यालय से कोविड टीकाकरण से जुड़े चिकित्सा अधिकारियों को आॅनलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 व 10 जनवरी, 2021 को कोविड टीकाकरण को लेकर तैनात सैक्टर अधिकारी कोल्ड चेन व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगें। टीकाकरण के लिए 5 सदस्य टीकाकरण दल का गठन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों के इलावा पुलिस व होमगार्ड के जवान शामिल होगें। 


उपायुक्त ने बताया कि 11 जनवरी को टीकाकरण को लेकर ड्राई-रन (माॅक ड्रील) आयोजित की जाएगी। माॅक ड्रील में 5 फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डाॅ. सोनम नेगी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने बताया कि जिले में 13 कोविड चेन-स्थल चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर जिले के 5 अधिकारियों को 18 दिसम्बर को राज्य स्वास्थ्य मुख्यालाय परिमहल में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला स्तर पर भी 29 सितम्बर को टीकाकरण से जुड़े चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। 
वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार, उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, कमान्डेन्ट होमगार्ड सुरेश चंद, निगरानी अधिकारी डाॅ. कविराज, डीआईओ डाॅ. अन्वेशा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न चिकित्सा खण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here