कुल्लू : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा मशरुम उत्पादन

    0
    21
    pnb-Mushroom-production-kullu
    Mushroom production by Punjab National Bank Rural Self Employment Training Institute Kullu

    खुम्ब उत्पादन) का निशुल्क प्रशिक्षण दिनांक 03/01/2022 से 12/01/2022 तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक दिया जाएगा।  Mushroom Cultivation मशरुम उत्पादन/खुम्ब उत्पादन प्रशिक्षण के माध्यम से कुल्लू जिला के वे बेरोजगार नौजवान युवक युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते हैं ओर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।

    अतः सोमवार  दिनांक 03-01-2022 को ब्यासा मोड़ HDFC Bank Building, 3rd floor Kullu में आकर आवेदन जमा कर आप अपना स्थान सुरक्षित करें। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में पढ़ने लिखने की क्षमता भी होनी चाहिए।

    अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड,पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र,  ओर बैंक खाता की एक फोटोकॉपी साथ लाएं। इसके अतिरिक्त 3 पासपोर्ट साइज़ के फोटो भी साथ लाएं। 

    यदि व्यक्ति  SC, ST, BPL, OBC, MINORITY, Member of SHG  ओर मनरेगा में 35 दिनों का रोजगार पूरा कर चुके हैं कृपया संबधित दस्तावेज़ साथ लेकर आए। अधिक जानकारी के लिए  01902223078 ओर 7018336898, 9857038900 पर संपर्क करें।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here