केंद्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से कहा है कि वह नई दिल्ली स्थित बंगला एक महीने के भीतर खाली कर दें क्योंकि SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद वह आवासीय सुविधा पाने की हकदार नहीं हैं। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वह 1 अगस्त तक मौजूदा आवास ’35 लोधी एस्टेट’ खाली कर दें और अगर ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें नियमों के मुताबिक किराए अथवा क्षतिपूर्ति का भुगतान करना होगा। इस बीच जानकारी मिली है कि प्रियंका गांधी जल्द ही लखनऊ शिफ्ट हो सकती है।
प्रियंका वैसे भी लंबे समय से लखनऊ शिफ्ट होने की योजना बना रही थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लगातार लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई। माना जा रहा है कि प्रियंका राजधानी के पॉश गोखले मार्ग पर स्थित अपने करीबी रिश्तेदार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल के निवास स्थान पर शिफ्ट हो सकती हैं। राज्य के वरिष्ठ नेताओं की देखरेख में यहां काम चल रहा है।