Sukhwinder Singh : ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री से भेंट की

    0
    5
    Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar-Contribution-Honored
    Thakur Sukhwinder Singh Sukhu calls on the Prime Minister

    प्रधानमंत्री #Prime Minister, ने मुख्यमंत्री को हर सम्भव सहयोग #Contribution, का आश्वासन #Assurance, दिया

    केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं #Plans, का राज्य में होगा सफल क्रियान्वयन

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी से भेंट की।

    प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार #Responsibilities, ग्रहण करने के उपरांत ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रधानमंत्री से यह पहली भेंट थी।


    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से सम्बंधित मुद्दों #Issues, पर चर्चा करते हुए सभी परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए केद्र से उदारतापूर्वक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।


    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केद्र सरकार द्वारा आधारभूत संरचना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ की गई प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना तथा रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए पर्वतमाला योजना को प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं से प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-protest-decree/ उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के अलावा सम्पर्क और अधोसंरचना विकास वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचली शॉल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित #Honored, किया।

     
    प्रधानमंत्री ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं #Best Wishes, दी और प्रदेश को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here