किन्नौर जिला के पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने आज यहां बताया कि किन्नौर पुलिस द्धारा अपराधांे की रोकथाम व असामाजिक तत्वो पर शिकंजा कसते हुए दिनांक 26.10.2020 को पुलिस थाना रिकांगपिओ के एक गश्ती दल ने मुकाम शिलती रोड पर एक व्यक्ति संजय नेगी पुत्र श्री राम सरण नेगी निवासी गांव व डा0 लियो तै0 हगरंग जिला किन्नौर उम्र 32 वर्ष से 52 ग्राम चरस बरामद किया गया, जिसके विरुध पुलिस थाना रिकांगपिओ मे मुकदमा न0 94/20 दिनांक 27.10.2020 जुर्म जेरधारा 20 एनडी एण्ड पीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
उन्होने बताया कि जिला पुलिस ने अभियोग संख्या न0 93/20 दिनांक 25.10.20 के तहत थाना रिकांगपिओ तथा पुलिस थाना भावानगर मे मुकदमा न0 77/20 दिनांक 20.10.2020 तथा मुकदमा न0 78/20 दिनांक 25.10.20 जुर्म जेरधारा 46(1) एचपी एक्साईज एक्ट के अन्तगर्त कुल 24500 एमएल अवैध शराब बरामद की। जबकि एक अन्य मामले मे पुलिस थाना सांगला के अन्तर्गत मुकदमा न0 74/20 दिनांक 26.10.20 जुर्मजेरधारा 3,4 गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमे 10 व्यक्तियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलीस अधीक्षक ने कहा कि अपराधिक तत्वो पर नकेल कसते हुए नशे के विरुध अभियान जारी रखा जाएगा ।