खेलो इंडिया के लिए हो जाओ तैयार ऑनलाइन द्वितीय राज्यस्तरीय योगासन स्पर्धा के माध्यम से!

0
22
ramdev-tatkalsamachar-dr.-HR-nagendra
Play Get Ready For India Online Through Second State Level Yoga Asana Competition!

योगासन खेल महासंघ की ओर से 24 अक्तूबर 2021 को द्वितीय राज्यस्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें विजेता प्रतिभागी 25 अक्तूबर से 12 नवम्बर 2021 तक राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 

आपको बताते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है कि मार्च2021 में प्रथम राज्य स्तरीय योग आसन प्रतियोगिता अध्यक्ष लीला धर शर्मा जी की अध्यक्षता में सभी सदस्यों की सहायता से करवाई गई थी जिसमें प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था! 


हिमाचल प्रदेश योग खेल संघ, राष्ट्रीय योग खेल महासंघ से पंजीकृत है जो कि खेल मंत्रालय द्वारा पंजीकृत एक मात्र योग संस्था है!

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हम सभी अंतर्राष्ट्रीय योग संघ से जुड़े हैं जिसके अध्यक्ष स्वामी रामदेव जी व महासचिव डा़ एच आर नागेन्द्रा जी है! 


राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ से संबद्ध हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ अध्यक्ष लीला धर शर्मा जी ने कहा कि प्रदेश से खेलो इंडिया के लिए द्वितीय राज्यस्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता करवाई जा रही है।

जिसमें बच्चों का योग खेल में भविष्य बहुत ही अच्छा रहने वाला है! इस बार प्रतियोगिता विभिन्न प्रकार से करवाई जाएगी जो इस प्रकार से रहेगी

Traditional Yogasana, 

Artistic Yogasana Single,

Artistic Yogasana Pair,

Rhythmic Yogasana Pair,

Artistic Yogasana Group!

इसमें भाग लेने के लिए आयु वर्ग बालकों/बालिकाओं के लिए इस प्रकार से है 

सव- जुनियर 9+ से 14 वर्ष,

जुनियर 14+ से 18 वर्ष व

सिनियर 18+ से 28  वर्ष होगा।

प्रतिभागियों को योगासन खेल एसोसिएशन के ऑनलाइन गूगल फार्म https://forms.gle/QCtAnh8EGLDicWE69 में अपना पंजीकरण करना होगा! 

पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर 2021, सांय 8:00 बजे तक है।  पंजीकृत बच्चों को फाइनल राउंड में प्रदर्शन करना होगा!

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here