Google द्वारा Pixel 4a को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. गूगल ने पहले ये जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन को भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर एक जारी बैनर पर ये जानकारी दी गई है कि Pixel 4a को भारत में आज यानी 9 अक्टूबर को लॉन्च किा जाएगा.
फ्लिपकार्ट बैनर के मुताबिक, Google Pixel 4a की लॉन्चिंग आज 12PM को होगी. इस फोन की बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल के दौरान शुरू होगी. इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग काफी पहले ही की जा चुकी है. US में Pixel 4a की कीमत $349 लगभग 25,600 रुपये रखी गई थी.
हाल ही में गूगल ने Pixel 5 और Pixel 4a 5G को लॉन्च किया था और ये कंफर्म किया था कि इन्हें भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा.
दूसरी तरफ Google Pixel 4a के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें HDR+ सपोर्ट के साथ 5.8-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है और साथ ही में इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एक 12.2MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,140mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.