[metadata element = “date”]
संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. कोरोना काल में हो रहे संसद के सत्र में आज से पहले राज्यसभा की कार्यवाही होगी. ऊपरी सदन की कार्यवाही सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चलेगी तो लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे शुरू होगी, जो 7 बजे तक जारी रहेगी. संसद में आज चीन से तनाव का मुद्दा गूंजेगा. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में बयान भी देंगे
राज्यसभा में सोमवार को उपसभापति का चुनाव हुआ. जेडीयू के सांसद हरिवंश सिंह दोबारा उपसभापति चुने गए हैं. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा को मात दी. पीएम मोदी भी सदन में मौजूद रहे. उन्होंने हरिवंश को जीत की बधाई दी. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने ‘फिल्म उद्योग को बदनाम करने की कथित साजिश’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.
चीन से जारी तनाव पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में बयान देंगे. विपक्ष सरकार पर दबाव बनाए हुए है कि सरकार चीन के मुद्दे पर आधिकारिक बयान दे. इसे देखते हुए रक्षा मंत्री 3 बजे ‘लद्दाख में सीमा पर हालात’ के बारे में देश को अवगत कराएंगे.