गुजरात से डेनिम लेकर पहली पार्सल ट्रेन बांग्लादेश के लिए रवाना..

0
7

अहमदाबाद के कांकरिया यार्ड से विशेष पार्सल सुविधा के तहत डेनिम और रंगाई की सामग्री लेकर ट्रेन रवाना हुई है. ये ट्रेन अहमदाबाद से 2110 किमी का सफर तय करके बांग्लादेश के बेनोपोल स्टेशन पहुंचेगी.

गुजरात के भावनगर से बांग्लादेश के लिए प्याज के लोडेड वैगनों के साथ पहली पार्सल ट्रेन रवाना होने के बाद अब अहमदाबाद के कांकरिया यार्ड से विशेष पार्सल सुविधा के तहत डेनिम और रंगाई की सामग्री लेकर ट्रेन रवाना हुई है. ये ट्रेन अहमदाबाद से 2110 किमी का सफर तय करके बांग्लादेश के बेनोपोल स्टेशन पहुंचेगी.

कोरोना की वजह से काफी लंबे समय से व्यापार बंद थे. लेकिन अनलॉक-3 में व्यापार शरू होने के बाद गुजरात से काफी चीजें अलग-अलग देशो में निर्यात की जा रही हैं. इससे पहले भी सड़क मार्ग से चीजें भेजी जाती थीं पर अब विशेष पार्सल ट्रेन से चीजें बांग्लादेश निर्यात करने की एक नई पहल शुरू की गई है. इससे समय भी बचेगा और खर्च भी कम लगेगा, जिसका सीधा फायदा व्यापारियों को होगा.

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने इस पहल के बारे में बताते हुए कहा कि हमने अहमदाबाद मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया है. इस टीम के लगातार प्रयासों से यह अनूठी उपलब्धि मिली है, जो भारतीय रेलवे पर पार्सल कारोबार में एक मील का पत्थर साबित होगी.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here