पंचायती राज संस्थाओं के लिए नालागढ़ विकास खण्ड में तृतीय चरण में 87.79 प्रतिशत मतदान

0
14

सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि तृतीय चरण के लिए आज जिला के नालागढ़ विकास खण्ड की 25 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई। नालागढ़ विकास खण्ड में ग्राम पंचायत बधोखरी, बाह, बायला, भोगपुर, बैरछा, बरूणा, भियुंखरी, चमदार, चड़ोग, दभोटा, गोल जमाला, गुल्लरवाला, जयनगर, जोघों, खिल्लियां, किरपालपुर, किशनपुरा, कुण्डलू, कोहू, लोधी माजरा, माजरा, मलैहणी, मानपुरा, मितियां तथा सौड़ी में मतदान संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड नालागढ़ की 25 ग्राम पंचायतों के 179 मतदान केन्द्रों पर 41274 मतदाताओं में से कुल 36238 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 18327 पुरूषों तथा 17911 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नालागढ़ विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 86.25 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 85.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।  

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here