राजनैतिक दलो के साथ बैठक आयोजित।

0
2

बिलासपुर दिनांक 21 नवम्बर 2020-भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल स्थानीय इकाई के साथ बैठक का आयोजन किया गया उन्होने बताया कि मतदाता सूचियों के सक्षिंप्त पुर्निक्षण 2021 का कार्य 16 नवम्बर, 2020 से प्रारम्भ हो चुका है तथा फोटो युक्त मतदाता सूचियों के सम्बंधित भाग की प्रति मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त  अभिहित अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों के पास आम जनता के निरिक्षण हेतु निशुल्क 16 नवम्बर से 15  दिसम्बर 2020 तक उपलब्ध रहेगी।
उन्होने बताया कि प्रथम जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या इससे पूर्व ही इससे अधिक आयु पुर्ण कर चुके पात्र नागरिक फार्म न0 6 भरकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों मंे अपना नाम दर्ज करवा सकते है तथा मृत्यु विवाह या अन्य कारण से स्थान परित्याग कर चुके मतदाताआंे के नाम मतदाता सूचि से हटाने हेतु फार्म 7 पर आक्षेप कर सकते है।
उन्होने बताया कि मतदाता सूची में किसी गलत पृविष्टि को ठीक करवाने हेतु फार्म 8 पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है। किसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मंे एक  मतदान से दुसरे मतदान केन्द्र में स्थान परिवर्तन के लिए फार्म 8 पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्हे ये भी बताया गया कि अधिकतर जन साधारण व राजनैतिक दलों में यह भ्रान्ति थी कि लोकसभा, विधानसभा निर्वाचनों में प्रयोग होने वाली मतादाता सूचियां ही शहरी निकायों पंचायती राज के चुनावों मे प्रयोग की जाती है।
उन्होनें बैठक के दौरान उन्हें यह भी अवगत करवाया गया कि लोक सभा विधान सभा निर्वाचनों में प्रयोग होने वाली मतदाता सूचियां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयार की जाती है। जबकि निकायों पंचायती राज के चुनावों में प्रयोग की जाने वाली मतदाता सूचियां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की जाती है इसके अतिरिक्त राजनैतिक दलों से यह भी अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यापक प्रचार व प्रसार करंे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन काग्रेस पार्टी व सी0पी0आई0 पार्टी के पदाधिकारियो ने भाग लिया।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here