Naresh Chauhan : अपनी नाकामियोंको छुपाने के लिए भ्रामक प्रचार बंद करें विपक्ष के नेता

    0
    3
    Himachal-Pradesh-Opposition-MANRGA
    Opposition leaders should stop misleading propaganda to hide their failures

    मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार(मीडिया) श्री नरेश चौहान ने आज यहां कहा कि विपक्ष के नेता विभिन्न मीडियामाध्यमों मंे भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की नाकामियों को पहले तो बड़ी चालाकी से छुपाया गया और अब सत्ता #Power, खोने के बादविपक्षी नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर अपनी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया केमाध्यम से यह प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है कि मनरेगा कामगारों #MANREGA Workers, को श्रमिककल्याण बोर्ड के लाभों से वंचित किया गया है जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्र कीभाजपा सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी और प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही इसे लागू करने का खाका तैयार किया गया था।

    श्री नरेश चौहान ने कहा कि विभिन्न मीडियामाध्यमों में मनरेगा कामगारों को एन.एम.एम.एस. (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टमऐप) प्रणाली के माध्यम से हाजिरी लगाने के बारे में भी भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। इस संबंध में भी निर्णय केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लिया गया था तथा इसेएक मई, 2021 से लागू करने का फैसला किया गया था। केंद्र सरकार #Central Government, ने 23 दिसंबर, 2022को पुनः निर्देश जारी कर इस फैसले को सख्ती से लागू करने को कहा है। https://www.tatkalsamachar.com/education-cultural-hamirpur/ उन्होंने कहा कि अब भाजपा के नेता अपनी करनी और नाकामियों को छुपाने के लिए अपनी कथनी से विष घोल रहे हैं। यानी विपक्ष #Opposition, का तो एकमात्र एजेंडा है ‘ऊधोकी पगड़ी माधो के सिर’ लेकिन जनता समझदार है और सब जानती है।

    श्री नरेश चौहान ने विपक्ष के नेताओं को परामर्श दिया कि काल्पनिक सोच से बाहर निकलें और जनादेश को स्वीकारते हुए सकारात्मक रुख अपनाकर कोई रचनात्मक कार्य करने का प्रयास करें।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here