अब 15 जुलाई को आएगा 10वीं का रिजल्ट.

0
3

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से 10वीं के छात्रों का इंतजार भी बढ़ गया है. रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं का रिजल्ट कल यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई बुधवार को जारी कर सकती है.

इसके पीछे की वजह की बात करें तो कोर्ट में दिए हलफनामे में सीबीएसई ने कहा था कि बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया था कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देगी.

बता दें कि CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट के लिए सीबीएसई की ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. CBSE Class XII Results को छात्र cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पास अपना एडमिट कार्ड जरूर रखना होगा. क्योंकि रिजल्ट के लिए 4 अलग-अलग चीजों की जरूरत होगी. ये सभी 4 चीजें आपके एडमिट कार्ड में शामिल हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here