हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो गई है.पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जायेगा और 17, 19 और 21 जनवरी को मतदान होगा. पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे. जबकि 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 6 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके अलावा 6 जनवरी को ही प्रत्याशियों के अंतिम नाम की सूची और उन्हें चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे.इस बार 3615 पंचायतों में मतदान होना है, जोकि 17, 19 और 21 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा. जबकि कोरोना वायरस की महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे. मतदान के बाद ही पंचायत मुख्यालय में वार्ड पंच, उपप्रधान व प्रधान के मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. जबकि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के प्रत्याशियों के मतों की गणना 22 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से ब्लॉक मुख्यालय में की जाएगी.