नगर पंचायत कण्डाघाट के वार्डों एव इनकी सीमाओं के सम्बन्ध में अन्तिम आदेश जारी

0
4

उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने जिला की नगर पंचायत कण्डाघाट के वार्डों एव इनकी सीमाओं के सम्बन्ध में अन्तिम आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश हिमाचल प्रदेश निकाय निर्वाचन नियम 2015 के नियम 7 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्त्यिों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
इन आदेशो के अनुसार नगर पंचायत कण्डाघाट में कुल 07 वार्ड होंगे। वार्ड नम्बर-01 सिलहारी वार्ड, वार्ड नम्बर-02 हिमुडा वार्ड, वार्ड नम्बर-03 पड़ाव वार्ड, वार्ड नम्बर-04 दोलग वार्ड, वार्ड नम्बर-05 राजराजेश्वरी वार्ड, वार्ड नम्बर-06 लोअर बाजार वार्ड तथा वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव वार्ड होंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here