मंडी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी अध्यक्षता

0
10
Tatkal-Samachar-Minister-Sarveen-Chaudhary_
Mandi: Social Justice and Empowerment Minister Sarveen Chaudhary will preside

 कोरोना काल के चलते लंबे समय से थमा जनमंच फिर शुरू होने जा रहा। इसे लेकर लोगों के इंतजार की घडि़यां पूरी होने को हैं। मंडी जिला का 23वां जनमंच 12 सितंबर को करसोग विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड करसोग में होगा।


करसोग के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। कार्यक्रम 12 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा ।


उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी शुक्रवार को जनमंच की तैयारियों की चर्चा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जनमंच में सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा।


उन्होंने सभी विभागों से जनमंच के जरिए मिले सुनहरे मौके का उपयोग सरकार की योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने और क्षेत्र में संबंधित योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन तय बनाने में करने का आग्रह किया।


करसोग ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों की समस्याओं का होगा समाधान
उपायुक्त ने कहा कि जनमंच में करसोग ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इनमें काओ (कामाक्षा), कुफरीधार, बगैला, भंथल, खड़कन, भडारनु, सनारली, दछैण, मतैहल, भनेरा, थाच थर्मी, लोअर करसोग और ममेल पंचायतें शामिल हैं।

करसोग एसडीएम सन्नी शर्मा


प्री जनमंच गतिविधियों पर जोर
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को प्री जनमंच अवधि में संबंधित क्षेत्र व पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने को कहा। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी पंचायतों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस दौरान लोगों की शिकायतों व समस्याओं को जानें और मौके पर का समाधान का प्रयास करें। इसके अलावा वे संबंधित पंचायतों में विभागों के कार्यों का निरीक्षण करें। पंचायतों में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर लगाएं।


उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही आग्रह किया कि लोग प्री-जनमंच अवधि में विभागों को अपनी समस्याएं सौंपें, ताकि प्री जनमंच में ही उनका समाधान हो सके और जनमंच वाले दिन इस बारे जानकारी दी जा सके।


बैठक में एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।  


ये है प्री जनमंच शेड्यूल
एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि संबंधित 13 पंचायतों में प्री जनमंच गतिविधियों के आयोजन को लेकर शेड्यूल बना लिया गया है। 4 सितम्बर को ग्राम पंचायत काओ, कुफरीधार तथा  बगैला के लिए ग्राम पंचायत बगैला में, 6 सितम्बर को ग्राम पंचायत भंथल और खड़कन के लिए ग्राम पंचायत भंथल में, 7 सितम्बर को ग्राम पंचायत भडारनु और सनारली के लिए ग्राम पंचायत सनारली में, 8 सितम्बर को दछैण और मतैहल के लिए ग्राम पंचायत दछैण में, 9 सितम्बर को ग्राम पंचायत भनेरा और थाच थर्मी के लिए ग्राम पंचायत भनेरा में, 10 सितम्बर को लोअर करसोग और ममेल के लिए ग्राम पंचायत ममेल में प्री जनमंच शिविर लगाए जाएंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here