मंडी : कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में औद्योगिक इकाइयां कर रही अहम योगदान

0
3
tatkalsamachar-mandi-news
Mandi: Industrial units are making important contribution in the decisive fight against Corona

मंडी जिला में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में विभिन्न औद्योगिक इकाईयां सरकार व प्रशासन को बढ़ चढ़ योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में मैसर्ज एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मंडी ने जिला प्रशासन को ऑक्सीजन बैंक के लिए मेडिकल सामग्री भेंट की है। एफकॉन के प्रतिनिधि कर्नल बी.एस. गोराया ने यह सामग्री अतिरिक्त उपायुक्त उपायुक्त जतिन लाल को सौंपी। उन्होंने 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 ऑक्सीजन फ्लोमीटर और 100 डिजिटल थर्मामीटर भेंट किए। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र मंडी के महाप्रबंधक ओपी जरयाल तथा उपायुक्त कार्यालय के प्लानिंग ऑफिसर देेेवेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।


इसके अलावा मैसर्ज पावर लाईनज फेस 1, औद्योगिक क्षेत्र सौली खड्ड ने 28 पल्स ऑक्सीमीटर, 10 इंफ्रोरड थर्मामीटर-स्कैनर और 120 डिजिटल थर्मामीटर भेंट किए। मै.चंद्र ट्रेडर्स फेस 1 न्यू सौलीखड्ड ने 50 कंबल और 48 सिरहाने प्रदान किए। मै. आर.के ऐरोमैटिक, लूनापानी ने 5 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 20 लीटर लिक्विड सैनेटाइजर, 600 ट्रिपल लेयर मास्क और 6 ऑक्सीजन सिलेंडर कीज, मै. नितिन इंटरप्राईज फेस 3 सौली खड्ड व मै.आर. सन्ज फर्नीचर गुटकर ने 50-50 डिजिटल थर्मामीटर और 20-20 लीटा लिक्विड सैनेटाइजर भेंट किए। मै. रमन बेकर्ज मंडी ने 10 ऑक्सीमीटर, मै.के.वी. मोटर्ज औद्योगिक क्षेत्र सौली खड्ड ने 5 दीवार घडि़यां, 5 रिमाट से चलने वाली डोर बेल, 4 रबर डोर मैट्स, मै. पिं्रटमैन पिं्रट औद्योगिक क्षेत्र सौली खड्ड ने 3 गार्डन अंब्रेला प्रशासन को भेंट किए।


अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए आगे आने वाले सभी उद्यमियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास करने से जीत पक्की है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here