मंडी क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने की। मंडी जिला के 11 स्वास्थ्य खंड व 3 उपमंडलीय नागरिक अस्पतालों के खंड चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सरकार की कल्याणकारी स्कीमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने कार्यक्षेत्र में त्वरित रुपरेखा तैयार करना सुनिश्चित बनाएं। ताकि निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
मंडी जिले के विविध स्वास्थ्य अधिकारियों ने दूरदराज के क्षेत्र में दवाई, वैक्सीन, लैब सैंपल, परिवहन हेतु चलाई गई महत्वकांक्षी ड्रोन परियोजना में अपनी तत्परता दिखाने के लिये, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री हिम केयर योजना के लभार्थियों को निशुल्क ईलाज, निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत जरुरी दवाईयां, क्षय रोगियों को समय पर दवाईयां, गर्भवती माताओं, शिशुओं को निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओं को समयबद्ध व गुणात्मक सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित बनाएं। https://www.tatkalsamachar.com/sirmaur-women-development/ उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम हेतु अपने कार्यक्षेत्र में सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, सभी कार्यक्रम अधिकारी व जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी व सभी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।