मंडी : प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे छूटे हुए परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड,

0
5
Mandi-Health-cards-tatkasamachar.com
Mandi: Health cards of the missing families being made under the Prime Minister's Ayushman Jan Arogya Yojana,

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत अभी तक 84115 परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि छूटे हुए लाभार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने के लिए आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत छूटे हुए सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाए जायेंगे ।

उन्होंने बताया कि लाभार्थी यह कार्ड अपने समीप के लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में बना सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड साथ ले जाना होगा । उन्होंने बताया कि लोक मित्र केंद्र द्वारा कार्ड बनाए जाने के लिए प्रति व्यक्ति 30 रूपये का शुल्क लिया जायेगा ।


उन्होंने बताया कि सरकारी सेवानिवृत पेंशनभोगियों और सरकारी कर्मचारियों को उनके जीवनसाथी के साथ आयुष्मान भारत के तहत अपने स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए पात्र नहीं है, लेकिन उनके बच्चे अपना कार्ड जनरेट कर सकते हैं, यदि उनकी आयु 25 साल से अधिक हो ।
उन्हांेने बताया कि अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी जिला मंडी के जिला स्वास्थ्य समन्वयक विकास कुमार के मोबाईल नम्बर 9816255492 पर सम्पर्क किया जा सकता है । 000

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here