District Sports Council is determined to provide better facilities to emerging players: Apoorva Devgan
जिला खेल परिषद की बैठक सोमवार देर सायं उपायुक्त एवं परिषद के अध्यक्ष अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जिला में खेल अधोसंरचना के विकास पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपनी विशेष पहचान रखता है। मंडी के युवाओं ने खेलों के क्षेत्र में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला खेल परिषद अपना निरंतर सहयोग देती आ रही है। उन्होंने कहा कि खेल कल्याण योजना के अंतर्गत उभरते हुए खिलाड़ियों को खेल उपकरणों एवं डाईट मनी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले 20 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ियों को लाभान्वित किया जाता है। इसमें 2000 रुपए डाईट मनी तथा 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष खेल उपकरणों के लिए प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत एक लाख 70 हजार रुपए की राशि व्यय की गई है।
अपूर्व देवगन ने कहा कि खेल परिषद का प्रयास रहेगा कि जिला के होनहार युवा खिलाड़ियों विशेषतौर पर यहां की बेटियों को उनकी रूची के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार किया जाए। इसके लिए उन्होंने देई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की लाभार्थियों में से कम से कम 10-10 उभरती खिलाड़ियों को चिह्नित करने की संभावनाएं तलाशने को भी कहा।
बैठक में पड्डल मुख्य मैदान तथा अप्पर पड्डल में व्यवस्थित खेल फील्ड बनाने पर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने कहा कि मंडी जिला में प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक उत्कृष्ट खेल केंद्र समय की आवश्यकता है https://tatkalsamachar.com/una-news-una-k-lals-amazing/ और इसकी स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त पड्डल मैदान में सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने खेल परिषद के अंतर्गत संचालित की जा रही दुकानों से आय बढ़ाने, विभिन्न खेल संघों को प्रदान की जाने वाली ग्रांट-इन-एड तथा पड्डल मैदान में फुटबाल फील्ड की ओर वॉटर कूलर एवं फिल्टर स्थापित करने, पड्डल मैदान के रखरखाव सहित अन्य मुद्दों पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
जिला खेल परिषद की बैठक में वर्ष 2023-24 में आय-व्यय का अनुमोदन किया गया तथा वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय-व्यय पर भी चर्चा की गई।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दिप्ती वैद्य ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। https://youtu.be/KhsW8Aq4l6o?si=ZedBlTJHe7CU1uCe बैठक में उप निदेशक (उच्च शिक्षा) सुशील शर्मा, अनिल सेन, जानकी दास डोगरा, हेमंत राज वैद्य, अजय राय, संजय यादव, डॉ. सुनील सैन सहित परिषद के अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…