Mandi News : दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले लोक निर्माण मंत्री और सांसद

    0
    2
    Public Works Minister and MP met the Union Rural Development Minister in Delhi-HP
    Public Works Minister and MP met

    सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र की 54 सड़कों के लिए पीएमजीएसवाई-3 में मांगे 600 करोड़

    मंडी, 19 जुलाई। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद तथा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। 

    इस दौरान सांसद प्रतिभा सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से मंडी संसदीय क्षेत्र की 54 ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया । उन्होंने मंत्री को मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत जिला मंडी, कुल्लू https://www.tatkalsamachar.com/sirmour-news-visits-villages-of-shillai/ लाहौल और स्पीति, शिमला और चंबा क्षेत्र की 54 प्रस्तावित सड़कों की सूची सौंपी। इनकी अनुमानित लागत 599.55 करोड़ रुपये है। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के अंतर्गत साल 2023-24 के लिए इनकी मंजूरी का आग्रह किया। 

    उन्होंने कहा कि  पीएमजीएसवाई योजना के तहत इन सड़कों को अपग्रेड करने ग्रामीण इलाकों में जनता को विकसित और सुविधाजनक सड़क नेटवर्क उपलब्ध होगा। लोगों को यातायात सुगमता होगी। 

    प्रतिभा सिंह ने सड़कों के प्रस्ताव के शीघ्र अनुमोदन की मांग करते हुए कहा https://youtu.be/RehECdAiDF8 कि इससे ग्रामीण इलाकों के विकास में तेजी आएगी और लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ सुगमता से मिलना सुनिश्चित होगा।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here