कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को शहीद स्मारक मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने दी ।
वे इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किए जायेंगे तथा उन्हें भावभीनी श्रद्वांजली दी जायेगी । उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।
सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बैठक का संचालन किया । इस अवसर पर तहसीलदार सदर गणेश ठाकुर, सहायक प्रोफेसर डॉ. चमन फलाईंग आफिसर, एनसीसी विंग, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ए.एन. राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।